QA Portel

Answer to every question
Know the answer to every question and information from around the world in Hindi.
search icon

NOTICE

बैंक से लोन लेने के बारे में - Bank Loan

Rate this page

4.7
3

बैंक से लोन कौन ले सकता है?

general

जिस व्यक्ति के पास में किसी तरह का रोजगार है या उसके पास जमीन व कोई बिजनस है तो वह किसी भी बैंक से लोन ले सकता है. बैंक से लोन लेने की लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक और उस पर अन्य किसी तरह का बकाया लोन नही होना चाहिए.

बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

general

बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या बैंक शाखा में जाकर के लोन से समन्धित जानकारी को प्राप्त करना होगा, इसके बाद आप बैंक से लोन लेने के लिए शाखा में जाकर के फॉर्म भरना होगा, इसके बाद आपको बैंक से लोन मिल जाएगा.

बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए?

general

बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता की पासबुक, बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर, प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट, सैलरी स्लिप, ईमेल आईडी और अन्य लोँन से समन्धित कागजात चाहिए.

बैंक से लोन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

general

बैंक से लोन लेने की लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक है, इसके बाद आप बैंक से पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, कार लोन या बिजनस लोन लेने के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

बैंक से लोन लेने के लिए क्या जमा करवाना होगा?

general

बैंक से आप कौनसा लोन लेने जा रहे है, उस हिसाब से आपको बैंक में जमा करवाना होगा, जैसे होम लोन के लिए प्रोपर्टी के डाक्यूमेंट्स, केसीसी के लिए जमीन के कागजात और गोल्ड लोन के लिए गहने या कुछ गोल्ड जमा करवाना होगा.

क्या बैंक लोन पर ब्याज लेता है?

general

जी हाँ, बैंक द्वारा अपने ग्रहाको को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज लिया जाता है, बैंक द्वारा अलग अलग ऋण पर अलग अलग ब्याज प्रतिशत चार्ज किया जाता है.

बैंक से लोन के बारे में जानकारी कैसे मिलेगी?

general

हर बैंक द्वारा अपने ग्रहाकों को लोँन से समन्धित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बैंक लोन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से जुडी जानकारी और कस्टमर केयर के नंबर दोनों प्राप्त करके जानकारी पूछ सकते है.

Comments