QA Portel

Answer to every question
Know the answer to every question and information from around the world in Hindi.
search icon

NOTICE

आधार कार्ड पर लोन के बारे में - About Aadhar Card Loan FAQ

Rate this page

4.5
2

आधार कार्ड पर क्या लोन मिलता है?

general

जी हाँ, आधार कार्ड एक सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त डाक्यूमेंट्स होने के कारण कुछ प्राइवेट संस्थान और मोबाइल एप्प आधार कार्ड पर लोन प्रदान करते है, इसके आलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है.

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा और सबसे आसान तरीका क्या है?

general

आधार कार्ड से लोन पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त किया जा सकता है, पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करने का सबसे आसन तरीका है.

आधार कार्ड से कितना लोन और कहाँ से मिलता है?

general

आधार कार्ड से 10000, 20000 और 50000 रुपए का लोन मिलता है, आप स्वय पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर जाकर के आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे?

general

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज की फोटो, ईमेल आईडी और राशन कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

general

सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर जाकर के Apply Loan 10K के लिंक पर क्लिक करें, आगे आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP डालें. इसके बाद न्यू पेज में आवश्यक विवरण दर्ज करके डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, लास्ट में Submit कर देना है. लोँन को अप्रूवल मिलने पर लोनं राशी आपके बैंक खाते में जमा हो जायेगी.

Comments