QA Portel

Answer to every question
Know the answer to every question and information from around the world in Hindi.
search icon

NOTICE

जन आधार कार्ड के बारे में - About Jan Aadhar Card FAQ

Rate this page

4
1

जन आधार कार्ड क्या है?

general

जन आधार कार्ड राजस्थान में परिवारों को दी जाने वाली एक प्रकार की फैमली आईडी है, इस जन आधार कार्ड से राज्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है.

जन आधार कार्ड कौन बना सकता है?

general

जन आधार कार्ड केवल राजस्थान के मूल निवासी परिवार के लोग ही बना सकते है, मूल रूप से जन आधार कार्ड घर की बड़ी मुखिया महिला के नाम पर बनता है.

जन आधार कार्ड से क्या क्या लाभ मिलते है?

general

राजस्थान जन आधार कार्ड से राज्य में सरकारी योजनाओं के लाभ, सरकारी भर्तियो के फॉर्म भरने और अन्य डाक्यूमेंट्स बनाने की प्रिकिर्या को आसानी ससे पूरा किया जा सकता है. साथ में जन आधार में एक परिवार का पूरा डाटा रहता है, जिसके कारण से अलग आलग डाक्यूमेंट्स लेकर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

क्या जन आधार कार्ड से फ्री मोबाइल मिल रहा है?

general

जी हाँ, राजस्थान सरकार जन आधार कार्ड में मुखिया महिलाओं को इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की तहत एक एक फ्री मोबाइल का वितरण कर रही है.

जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटायें?

general

जन आधार कार्ड से नाम हटाने के लिए आप अपने नजदीकी ई मित्र पर जाएँ, यहाँ से आप अपने जन आधार कार्ड से नाम हटवा सकते है. इसके आलावा आप स्वय जन आधार पोर्टाल पर जाकर के ऑनलाइन अपना नाम जन अधर कार्ड से हटा सकते है.

जन आधार कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

general

राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के लिए आपको परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया महिला का बैंक खाता, सभी का पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, राशन कार्ड, जॉब कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. 

जन आधार कार्ड बैंक खाता कैसे बदलें?

general

आप स्वय जन आधार पोर्टल या मोबाइल एप्प के मध्याम से जन आधार कार्ड में बैंक खाता बदल सकते है, इसके आलावा ई मित्र से आप जन आधार में मोबाइल नंबर बदला सकते है.

Comments