QA Portel

Answer to every question
Know the answer to every question and information from around the world in Hindi.
search icon

NOTICE

ग्वार के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन की जवाब - About Guar FAQ

Rate this page

4.5
2

ग्वार का क्या बनता है?

general

ग्वार का उपयोग मुख्य रूप से बीज, हरा चारा, सब्जी, हरी खाद एवं ग्वार गम के रूप मे प्रचुरता के लिया किया जाता है.

ग्वार गम क्या काम आता है?

general

ग्वार की फलियों की सब्जी बनाने के लिए आलावा इसका उपयोग बीज, हरी खाद और ग्वार का गम बनाने के लिए काम में लिया जाता है.

ग्वार की खेती करने का सही समय कब होता है?

general

ग्वार की खेती करने का सही समय जुन और जुलाई महीने में सही होता है. इसके अलावा आप ग्वार की फलियों की सब्जी के लिए इसे मार्च अप्रेल में खेती कर सकते है.

एक बीघा जमीन में कितना किवंटल ग्वार हो सकता है?

general

सिर्फ बारिश के उपर की जाने वाली ग्वार की खेती के अनुसार एक बीघा जमीन में 2 से 4 किवंटल ग्वार हो जाता है, वहीं ग्वार की खेती में पानी देने से एक बीघा जमीन में 5 से 7 किवंटल तक ग्वार हो जाता है.

ग्वार में घास को कम करने के लिए कौन सी स्प्रे करें?

general

यदि रसायनिक दवाओं का उपयोग करना हो तो ग्वार फसल में अंकुरण पूर्व पेण्डीमिथालीन 0.75 कि. ग्रा./हे. सक्रिय तत्व तथा अंकुरण के पश्चात 20-25 दिन में इमेजाथायपर 40 ग्रा./हे. सक्रिय तत्व का 600 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करके ग्वार में घास को कम किया जा सकता है.

सबसे अच्छा ग्वार का बीज कौन सा है?

general

ग्वार की अच्छी पैदावार के लिए कोहिनूर 51 बीज अछा होता है, क्योंकि कोहिनूर 51 बीज की खेती को 50 से 60 दिनों के अंदर पहली तुड़ाई शुरू हो जाती है. वहीं ये किस्म 90 से 100 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाती है.

Comments