राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म - Rajasthan Shrmik Card Regitration Form 2023
Rajasthan Shrmik Card Kaise Banay, राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म, Shrmik Card Awedan Form, श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड फॉर्म 2023, Rajasthan Shrmik Card Registration Form, श्रमिक कार्ड लिस्ट Rajasthan, राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म, Shrmik Card Registration Rajasthan, राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Rajasthan Shrmik Card ke Fayde, श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म, Shrmik Card Application Form Rajasthan, LDMS Rajasthan, BOCW Shrmik Apply, श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म राजस्थान, LDMS Department Rajasthan Form, राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन स्टेटस कैसे देखे,

श्रमिक कार्ड कैसे बनाए - Rajasthan Shrmik Card Yojana 2023
Shrmik Card Rajasthan - श्रमिक कार्ड के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं तो आपको यहा बताते है की जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करते है उन्हें राजस्थान BOCW (LDMS) डिपार्टमेंट द्वारा पंजीयन करके एक कार्ड दिया जिसे हम श्रमिक कार्ड कहते है यह कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए बहुत उपयोगी होता है जिससे उन्हें कई तरह से लाभ प्रदान किया है जिसमे राजस्थान श्रमिक कार्ड शुभ शक्ति योजना में 50 हजार रु का लाभ दो बेटियों के शादी पर मिलते है , प्रसूति सहायता योजना में 16000 रु महिलाओ को दो डिलवरी पर मिलते है , स्वास्थ्य सम्बन्धित कई तरह के लाभ दिया जाता जिसमे जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ फ्री में मिलता है आदि अन्य कई LDMS विभाग योजना भी सामिल है |
श्रमिक कार्ड LDMS विभाग द्वारा श्रमिक कि सुरक्षा व श्रमिको के अधिकारों के लिए जारी किया जाता है जिससे श्रमिको की सही पहचान कर उन्हें लाभाविंत किया जाए और श्रमिको सिकयातो आदि को भी सुना जाए |
ऑनलाइन बना सकते है श्रमिक कार्ड राजस्थान
Rajasthan Shrmik Card Banane के लिए आप ऑनलाइन SSO Portel के माध्यम से स्वय अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है या फिर आप राजस्थान eMitra के माध्यम से आवेदन राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए हमने यहा सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमे SSO के माध्यम से श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Emitra के माध्यम से श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, ऑफलाइन श्रमिक कार्ड बनाने के तरीके बारे में और ऑनलाइन श्रमिक कार्ड फॉर्म सबमिट करने के बारे में जानकारी दी गई है |
Overview Rajasthan Shrmik Card
नाम | श्रमिक कार्ड राजस्थान |
विभाग | LDMS Department Rajasthan |
राज्य | राजस्थान (India) |
श्रमिक कार्ड के लाभ | राजस्थान में श्रमिक कार्ड से योजना के माध्यम से लाभ दिया जाता है जिसमे मुख्य योजना , प्रसूति सहायता योजना , सुभ शक्ति योजना, जीवन ज्योति बिमा योजना , टूलकिट सहायता योजना, कोशल विकास सहायता योजना , श्रमिक कार्ड छात्रव्रत्ति योजना, |
श्रमिक कार्ड कोन बनवा सकता है | राजस्थान का कोई श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है और एक वर्ष में 100 का कार्य किया जैसे भवन निर्माण कार्य सड़क निर्माण कार्य आदि सामिल है |
राजस्थान श्रमिक कार्ड दस्तावेज | आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, 100 दिन कार्य का प्रमाण पत्र जो फॉर्म के साथ मिलेगा, |
योजना शुरू | श्रमिक कार्ड भारतीय अधिनियम 1996 के अंतर्गत शुरू की गई थी |
श्रमिक कार्ड आवेदन कैसे करे | Self Registration SSO के माध्यम से कर सकते है या फिर E-Mitra के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
आवेदन फीस | 120/- रु |
आवेदन कि लास्ट डेट | श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कोई लास्ट तारीख तय नहीं की गई है |
श्रमिक कार्ड बनने में कितना समय लगता है | श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड आवेदन को 90 दिनों में अप्रूव व रिजेक्ट करना होता है |
Official Notification | labour.rajasthan.gov.in/BOCWNotifications.aspx |
Official Website | labour.rajasthan.gov.in |
Helpline Number | LDMS HELP DESK No.- 0141-2450793 |
State Helpline number | (181) जन सम्पर्क राजस्थान |
राजस्थान श्रमिक कार्ड का मुख्य उदेश्य - Main purpose of Rajasthan Shrmik Card
Rajasthan के श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य अनेक जिनसे श्रमिको लाभ प्राप्त होता है इसमें हम बात करे कि श्रमिक कार्ड LDMS डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है जो BOCW यानी भवन निर्माण व अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर के तहत पंजीयन कर जारी होता है जिसमे पहले श्रमिक को विभाग में पंजीकर्त करना होता है जिसके बाद मजदूरो कि सुरक्षा व श्रमिक के अधिकारों कि रक्षा विभाग द्वारा की जाती है और प्रदेश में गरीब श्रमिको को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए भी श्रम विभाग कार्य करता है श्रमिक के बच्चो को अछि शिक्षा प्रदान करना आदि उद्देश्य से श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान शुरू की गई है |
- श्रमिक कार्ड के तहत श्रमिको के अधिकारों की रक्षा करना है
- श्रमिक के बच्चो को अछि शिक्षा प्रदान करना है
- श्रमिको को रोजगार प्रदान करना
- महिलाओ को आर्थिक मदद प्रदान करना
- राजस्थान श्रमिक कार्ड से श्रमिको के बच्चो को छात्र व्रत्ति दी जाती है
- महिलाओ के प्रसव यानी डिलवरी पर 16000 रु दिया जाता है
- श्रमिको की दो बेटियों के विवाह पर 50 - 50 हजार रु दिए जाते है
- अन्य कई सरकारी योजनाओ का लाभ का लाभ श्रमिको को दिया जाता है
श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान - benefits of labor card rajasthan
Rajasthan Shrmik Card से मुख्य 8 प्रकार के लाभ प्राप्त होते है जिसमे अलग अलग फायदे दिए जाते है इसमें शुभ शक्ति योजना में 50-50 हजार रु का लाभ दिया जाता है , शिक्षा कोशल विकास योजना जिसमे श्रमिको के बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा आदि तक छात्रव्रत्ति दी जाती है , महिलाओ को प्रसूति सहायता योजना में 16000 रु दो प्रसव पर दिए जाते है , जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ फ्री में दिया जाता है , सिलिकोस पीड़ितो को एक लाख रु का लाभ दिया जाता है , टूल किट के लिए श्रमिक को 2000 रु की सहायता दी जाती है , इसके अलावा अन्य योजना लिस्ट यहा देखे
- शुभ शक्ति योजना:- इस योजना के तहत श्रमिक परिवार में बालिका के जन्म पर माता-पिता को बालिका के भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें रु. सरकार की ओर से एक लाख रुपए की सहायता दी जाती है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के माता या पिता का बोर्ड में पंजीयन होना आवश्यक है। इसके साथ ही योजना में दिया जाने वाला लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही दिया जाता है। इसके साथ ही आवेदक का किसी भी बैंक में बचत खाता होना जरूरी है।
- सिलिकोसिस से पीड़ित हितग्राहियों हेतु सहायता योजना :- इस योजना के अन्तर्गत सिलिकोसिस रोग से पीड़ित हितग्राही के रूप में बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को एक लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान किया जाता है।
- प्रसूति सहायता योजना:- प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत यदि कोई महिला लड़के को जन्म देती है तो उसे 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सरकार की ओर से 20,000 और अगर लड़की पैदा होती है, तो उसे रुपये दिए जाते हैं। जिसके लिए आवेदक हितग्राही को मंडल कोष में प्रतिमाह अंशदान करना होगा। इस योजना का लाभ लाभार्थी को केवल दो बार प्रदान किया जाता है। प्रसव के समय आवेदक महिला की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- निर्माण श्रमिक जीवन एवं भविष्य सुरक्षा योजना:- यदि कोई नागरिक इस योजना के अंतर्गत बीमा कवर लेता है तो प्रीमियम की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है न कि श्रमिकों को। जिसके लिए आवेदक को श्रमिक लाभार्थी के रूप में बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए और पीएम सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा या अटल पेंशन योजना के लिए पात्र होना चाहिए।
- निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल सहायता योजना:- इस योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को 5000 रुपये से लेकर छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है। जिसके लिए आवेदक को बोर्ड में श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना होगा, जिसमें श्रमिक के पुत्र या पुत्री दोनों शिक्षा सहायता योजना के पात्र होंगे, यह लाभ आवेदक श्रमिक के दो बच्चों को मिलेगा। बच्चे किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा 6 से स्नातक तक नियमित शिक्षा ग्रहण कर रहे हों।
- निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना:- इस योजना के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को घर बनाने के लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसके लिए आवेदक का बोर्ड में श्रमिक के रूप में पंजीयन होना चाहिए यदि आवेदक पति पत्नी दोनों योजना में ऋण लेने के पात्र है तो यह लाभ केवल एक मकान के निर्माण के लिए प्राप्त किया जा सकता है इसके साथ ही यह भी अनिवार्य है उनके लिए योजना में निर्धारित अंशदान जमा करने के लिए।
- निर्माण श्रमिक टूलकिट सहायता योजना:- इस योजना के माध्यम से सरकार निर्माण श्रमिकों को टूलकिट एवं आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए 400 रुपये की सहायता प्रदान करती है।
- जीवन ज्योति भविष्य बिमा योजना - इस योजना के तहत श्रमिको को जीवन ज्योति बिमा योजना में लगने वाली राशी वापस मिल जाती है जिससे श्रमिको को जीवन भविष्य योजना का लाभ फ्री में मिल जाता है
श्रमिक कार्ड राजस्थान कि पात्रता - राजस्थान श्रमिक कार्ड कोन बनवा सकता है
Eligibility Rajasthan Shrmik Card Registration Card - राजस्थान में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर जो महीने का 15000 रु तक या इससे कम कमाते है व भवन निर्माण नरेगा , सड़क निर्माण कुआ खोदना आदि कार्य करते है वो Rajasthan LDMS डिपार्टमेंट में ऑनलाइन अपना पंजीयन करवा सकते है इसके लिए एनी पात्रता यहा देखे
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर
- जिन श्रमिको की मासिक सैलरी 15000 रु या इससे कम है वे श्रमिक श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन आवेदन कर सकते है
- एक वर्ष में 100 दिन का कार्य करने वाले श्रमिक ही श्रमिक कार्ड बनवा सकते है
- भवन निर्माण , सड़क निर्माण, व अन्य मजदुर जैसे लुहार , कुम्हार , आदि भी सामिल है
- राजस्थान श्रमिक कार्ड बनाने के लिए श्रमिक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिय
- श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिय व अधिक से अधिक 58 वर्ष तक व्यक्ति श्रमिक कार्ड बनवा सकते है
Important Documents - राजस्थान श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Rajasthan Shrmik Card बनाने के लिए आपको जन आधार कार्ड, राशन कार्ड , आय प्रमाण पत्र., भरा हुआ आवेदन फॉर्म , पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, और बैंक खाता पासबुक की आवश्यता होगी , आप इन दस्तावेज के साथ राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है आप इन दस्तावेज के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर अपना श्रमिक कार्ड कभी बनवा सकते है |
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- 100 दिन कार्य करने का सपथ पत्र (यह राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म के साथ होता है )
rajasthan shrmik card online registration - राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए
LDMS विभाग में श्रमिक पंजीयन करने के लिए कई तरीके है जिसमे SSO के माध्यम से श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर श्रमिक कार्ड बनाना, eMitra- के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना, आप ऑफलाइन श्रमिक विभाग में दस्तावेज जमा करवाकर ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बनवा सकते है, इसके लिए आप सबसे पहले श्रमिक कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना है जो आप किसी भी eMitra से भी प्राप्त कर सकते है , इसके बाद आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज उस आवेदन के साथ लगाने है आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है उसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन करना है आप स्वय इसके लिए SSO के माध्यम से आवेदन कैसे करते है इसके लिए यहा देखे |
राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन कैसे करे SSO के माध्यम से - How to apply Rajasthan labor card through SSO
जैसा हमने आपको ऊपर बताया की सबसे पहले पहले आपको आवेदन फॉर्म तैयार करना है दस्तावेज उसके साथ लगाने है जिसके बाद आपको SSO ID बनानी है अगर पहले से SSO ID बनी है तो आप यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके अपना श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
- सबसे पहले आपको SSO Login करना है
- इसके बाद आपके सामने SSO का डैशबोर्ड open होगा जो इस तरह का होगा

- यहा आपको Seach करना है LDMS यहा फिर आप देख सकते है
- इस इमेज में इस आइकॉन पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपके सामने कई आप्शन होंगे जो Left Side में देख सकते है
- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको BOCW Welfare Board पर क्लीक करना है
- इसके बाद आपके सामने चार आप्शन होंगे
- Beneficiary Registration, Beneficiary Renewal, Apply for Scheme, Print Identity Card
- नया आवेदन करने के लिए आपको Beneficiary Registration पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
- ये श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म होगा
- जिसमे आपको सबसे पहले अपने जन आधार संख्या (भामाशाह) संख्या डालनी है
- इसके बाद आपके सामने सभी मेम्बर के नाम आ जायंगे आपको जिस मेम्बर का आवेदन करना है उसका नाम सेलेक्ट करना होगा
- जिसके बाद आप आवेदन में मांगी गई अन्य जानकारी सही सही सबमिट करे लास्ट में आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते है
- पहला भरा गया आवेदन फॉर्म , जन आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , आय प्रमाण पत्र अनके अलावा नए नियमो के अनुसार जो भी लागु हो अन्य दस्ताज अपलोड करे
- इसके बाद आपको लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है
- आपको एक रसीद मिलेगी जिसमे श्रमिक कार्ड नंबर या एप्लीकेशन नंबर होंगे
- आवेदन सबमिट होने के बाद आपकी क्षेत्र के श्रमिक विभाग अधिकारी के पास जायगा
- और सही पाए जाने पर आवेदन 90 दिनों में अप्प्रूव कर दिया जायगा
- इसके बाद जब आपका आवेदन अप्प्रूव हो जाता है तो आपको 90 रु का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
- जिसके बाद आप अपना आवेदन प्रिंट कर पायंगे प्रिंट व आवेदन स्थिति कैसे चेक की जाती है
राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखे - How to check Rajasthan labor card application status
श्रमिक कार्ड का आवेदन करने के बाद आप यह कैसे चेक कर पायंगे की आपका आवेदन स्वीक्रत हुआ है या नहीं इसके लिए आपको अपने आवेदन कि स्थिति चेक करनी होगी Rajasthan Shrmik Card Application Form में स्वीक्रति मिलने में यानी आवेदन करने के 90 दिनों का श्रमिक श्रमिक बनने में लग सकता है कई बार कम समय में भी श्रमिक कार्ड बन जाता है जिसके आप SSO Portel के माध्यम से ही चेक कर सकते है की श्रमिक कार्ड बना है या नही
Step- 1 सबसे पहले SSO Login करे जिसके बाद LDMS Search पर Labour Deparment पर जाए
Step- 2 यहा आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन कि लिस्ट दिखायगा आप एक SSO ID से दो आवेदन कर सकते है
Step - 3 आपने जो भी आवेदन किए है उनके आगे Pending लिखा होगा
Step- 4 अगर Approv लिखा होगा है तो आपको पेमेंट कर प्रिंट निकल लेना है
Step- 5 अगर Reject लिखा है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है आप क्लिक कर जन सकते है कारण क्या है
Step - 6 पेंडिंग लिखा है तो आपको इंतजार करना होगा और अगर Back रीजन या पेंडिंग रजन लिखा है तो आपको क्लिक कर देखना होगा |
Step- 7 और जो दस्तावेज या समस्या बताई गई है उसे फिर से सुधारना होगा
Step- 8 इस तरह आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है ऑनलाइन
shrmik Card offline Form Download Kaise Kare- राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड pdf
Offline Form Shrmik Card Download Link PDF जैसा की आपको बताया गया है की राजस्थान श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा अगर आपके पास फॉर्म प्रपत्र नहीं तो यहा आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है इस लिंक के माध्यम से आप राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है यहा हम आपको दो लिंक उपलब्ध करा रहे है जिसमे आपको एक खाली फॉर्म मिलेगा और एक भरा हुआ फॉर्म जिसे देखकर आप खाली फॉर्म भर सकते है |
खाली फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप यहा क्लिक कर राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है यहा खाली फॉर्म का इमेज भी देख सकते है आपको इस तरह के फॉर्म कि PDF मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करना है

इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर लिंक दिया गया है जिससे आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर यूज़ कर सकते है इसके अलावा इस फॉर्म को कैसे भरना है व फॉर्म में जानकारी किस तरह से भरनी है यहा जानने के लिए आप इस pdf को देखे जिसमे एक भरा हुआ फॉर्म दिया गया है
LDMS Shrmik Card Registration Guideline PDF
LDMS Department में रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रमिक विभाग द्वारा जारी की गई Guideline को चेक कर सकते है इसमें श्रमिक कार्ड के लिए किस तरह रजिस्ट्रेशन करना है व क्या क्या स्टेप फॉलो करने है यहा देख सकते है यहा हमने एक PDF उपलब्ध कराइ है जिसमे आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म भरने का तरीका दिया गया जिसमे SSO Portel के माध्यम से LDMS के तहत फॉर्म कैसे भरा जाता है यह चेक कर सकते है Download LDMS Guideline
राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे - How to see Rajasthan labor card list
Shrmik Card List Rajasthan 2023 - राजस्थान के श्रमिक जिन्होंने LDMS department के तहत BOCW में पंजीयन किया है वह लाभार्थी श्रमिक कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम देखने के भी दो तरीके है एक आप SSO के माध्यम से राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है इसके अलावा राजस्थान जनसूचना पोर्टल पर श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है जन सूचना पोर्टल पर श्रमिक कार्ड लिस्ट अछे से चेक कर सकते है जिसमे श्रमिक कार्ड नंबर से श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है अपने ग्राम के नाम से अनुसार श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको Jan soochana Portel पर जाना है
- यहा आपके सामने इस तरह से होम पेज ओपन होगा
- यहा आपको सबसे पहले योजनाओ के लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको कई तरह की योजना के ऑप्शन मिलेंगे

- यहा इस पेज में आपको Labour Department पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Labour CardHolder Information दूसरा Trade Unione Detail
- आपको इसमें पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है Labour Cardholder Information पर
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा

- इस पेज में आपके सामने 5 ऑप्शन मिलेंगे
- 1- अगर आप अपने श्रमिक कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर या जन आधार कार्ड से डिटेल चेक करना चाहते है
- 2- अगर आप नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक करना है तो
- 3 – एम्प्लोयर के बारे में जानने के लिए
- 4- लेबर कार्ड सेस जमा कर्ताओ की जानकारी के लिए
- 5- श्रमिक कार्ड की योजनाओ के लाभ लाभार्थी की जानकारी
- आपको इसमें नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए 2 नंबर Know about Labour cardholder Information in your area पर क्लिक करना है
FQAs - Rajasthan Shrmik Card Registration Form Online
Q : राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या है ?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले या दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाले श्रमिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है।
Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?
Ans: असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कोई भी श्रमिक, जिसमें निर्माण श्रमिक, सड़क विक्रेता, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार और अन्य दिहाड़ी मजदूर शामिल हैं, राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए कोई कैसे आवेदन कर सकता है?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया जिले के आधार पर भिन्न हो सकती है। सामान्य तौर पर, श्रमिक अपने स्थानीय पंचायत कार्यालय, श्रम विभाग कार्यालय, या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड होने के क्या लाभ हैं?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड श्रमिकों को कई लाभ प्रदान करता है, जिसमें सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों तक पहुंच, स्वास्थ्य बीमा, कौशल विकास प्रशिक्षण और दुर्घटना या मृत्यु के मामले में वित्तीय सहायता शामिल है।
Q: क्या राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने का कोई शुल्क है?
Ans: नहीं, राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है। यह श्रमिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क सेवा है।
Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड की वैधता कब तक है?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड की वैधता जिले के आधार पर भिन्न हो सकती है। सामान्य तौर पर, यह एक वर्ष के लिए वैध होता है और इसे सालाना नवीनीकृत किया जा सकता है।
Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जिले के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। सामान्य तौर पर, श्रमिकों को असंगठित क्षेत्र में पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण और रोजगार का प्रमाण देने की आवश्यकता होती है।
Q: क्या राजस्थान श्रमिक कार्ड को नागरिकता के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans: नहीं, राजस्थान श्रमिक कार्ड का उपयोग नागरिकता के प्रमाण के रूप में नहीं किया जा सकता है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए यह केवल एक पहचान पत्र है।
Q: क्या अन्य राज्यों के श्रमिक राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
Ans: नहीं, केवल राजस्थान के निवासी कर्मचारी ही राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Q राजस्थान श्रमिक कार्ड का उद्देश्य क्या है?
Ans: राजस्थान श्रमिक कार्ड का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच को सुगम बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।